हल्द्वानी, फरवरी 10 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा में हुए उपद्रव के दौरान प्रशासन ने पांच मौतों की पुष्टि की है। इन सभी की मौत गोली लगने से हुई। वहीं शुक्रवार को एक अन्य युवक की भी मौत होने की बात सामने आई। हालांकि यह युवक उपद्रव शुरू होने के बाद दुकान बंद कर बचने के लिए आनन-फानन में घर जा रहा था। इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। गोली लगने से मारे गए पांच लोग आखिर किसकी गोली का निशाना बने, अभी इस पर संशय बना हुआ है।शुक्रवार को प्रशासन ने वनभूलपुरा उपद्रव के दौरान पांच लोगों के मरने की आधिकारिक पुष्टि की। इनमें से वनभूलपुरा क्षेत्र के निवासी जॉनी, उनके बेटे अनस एवं फहीम, शवान और बाजपुर निवासी प्रकाश की मौत गुरुवार की रात वनभूलपुरा में बवाल के दौरान गोली लगने से हो गई थी। वहीं वनभूलपुरा निवासी सलमान उपद्रव की सूचना मिलन...