कानपुर, जून 2 -- पीएम के कानपुर आगमन पर शुक्रवार को उनसे मिलने हिस्ट्रीशीटर पहुंच गया। रविवार को इस संबंध में एक पोस्ट वायरल हुई जिसके बाद पुलिस ने सफाई दी। पुलिस के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता की हिस्ट्रीशीट 2019 में खत्म की जा चुकी है। यदि उसके बाद कोई मुकदमा दर्ज हुआ है तो उसकी जांच कराई जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता संदीप ठाकुर ने भी उनसे मुलाकात की। संदीप ने फेसबुक पर इस मुलाकात की पोस्ट साझा की। जिसके बाद इस पोस्ट को लेकर एक दूसरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल की गई जिसमें उन पर दर्ज 25 मुकदमों की सूची भी शामिल थी। पोस्ट में सवाल उठाया गया कि एक हिस्ट्रीशीटर पीएम से कैसे मिल आया। आपका अपना हिन्दुस्तान ऐसी किसी वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में संदीप ठाकुर का कहना है कि उन पर हत्या का मु...