संतकबीरनगर, फरवरी 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम । शहर वासियों के लिए आने वाली गर्मी परेशान करने वाली होगी। बिजली विभाग के उदासीनता के कारण इस बार भी गर्मी में लोगों को अपने संसाधनों के सहारे गर्मी से राहत की जुगत करनी पड़ेगी। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिले इसके लिए विभाग की तैयारी इय बार भी अधर में लटक गई है। मौसम अचानक से बदल गया है और अभी से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। नए सब स्टेशनों का निर्माण अधर में होने से जिले के कई सब स्टेशन गर्मी में ओवरलोड रहेंगे। जिसके कारण निर्वाध बिजली का सपना उपभोक्ताओं का अधूरा रह जाएगा। जिले में 2 लाख 80 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन्हे बिजली मुहैया कराने के लिए 16 विद्युत उपकेन्द्रों आपूर्ति की जाती है। ट्रांसमिशन के द्वारा 35,280 मिलियन यूनिट बिजली विभिन्न सब स्टेशनों को दी जा रही है। इसमें खल...