नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रोहिंग्याओं के कानूनी स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या घुसपैठियों का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया जाना चाहिए, जबकि देश के अपने नागरिक गरीबी से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही, शीर्ष अदालत ने सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार ने रोहिंग्याओं को शरणार्थी घोषित करने के लिए कोई आदेश जारी किया है, यदि हां, तो वह आदेश कहां है। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की पीठ ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान यह तीखी टिप्पणी की। मामले की सुनवाई शुरू होते ही, सीजेआई सूर्यकांत ने सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार ने रोहिंग्याओं को शरणार्थी घोषित करने के लिए कोई आदेश जारी किया है? यदि ऐसा किया है तो वह आदेश कहां है? सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि यदि उनके (रोहिंग्या) पास भारत मे...