अलीगढ़, अगस्त 9 -- अकराबाद, संवाददाता। अकराबाद व गांधीपार्क थाना क्षेत्रों में दो दिन में लगातार दो कारोबारियों से लूट की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश सफेद रंग की अर्टीगा कार में आए थे। दोनों गिरोहों का घटना करने का पैटर्न भी समान है। ऐसे में पुलिस इसी दिशा में काम कर रही है कि दोनों घटनाएं एक ही गिरोह ने की हैं। पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें संदिग्ध कार नजर आई है। उसकी तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। मंगलवार रात को गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कमालपुर रोड पर शराब कारोबारी मनीष कुमार से लूट हुई थी। वे ठेके को बंद करके कार से लौट रहे थे। तभी कार सवार बदमाशों ने उनकी कार रोकी। सिर में चोट मारकर एक लाख रुपये, दो आईफोन लूटकर फरार हो गए। इसमें एक संदिग्ध अर्टीगा कार सीसीटीवी कैमरे में कैद ह...