ललितपुर, दिसम्बर 6 -- कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के दौरान उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पुलिस अफसरों के रवैये से हतप्रभ रह गईं। छेड़छाड़ और बैग से पैसे निकालने के मामलों में उन्होंने विवेचक से फोन पर कार्रवाई की जानकारी लेनी चाही तो उनको वादी की ओर से घटनाओं के सुबूत न मुहैया कराने का जवाब मिला। जिसे सुनकर उन्होंने नाराजगी जताई। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह के समक्ष उपस्थित एक महिला ने बताया कि वह शहर के एक मुहल्ला में रहती हैं। उसकी दो बेटियां जो एक स्कूल में पढ़ती हैं। स्कूल जाते समय उनकी बेटियों को मुहल्ला के कुछ युवक छेड़ते हैं। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिसकी वजह से उनकी बेटियो...