प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। जिले के परिषदीय स्कूलों में 23 अगस्त 2010 के बाद नियुक्त 600 से अधिक के टीईटी पास होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयार वरिष्ठता सूची में सभी शिक्षकों की शैक्षिक अर्हता का जिक्र किया गया है। इसी सूची में सैकड़ों शिक्षक ऐसे हैं जिनके नाम के आगे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के कॉलम में पास नहीं होने की बात लिखी है। यही नहीं वरिष्ठता सूची में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी मौलिक नियुक्ति तिथि के बाद प्राथमिक स्तर टीईटी उत्तीर्ण की है। जबकि नियुक्ति के समय टीईटी पास होनी चाहिए। ऐसे समय में जब सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना जारी होने के पहले नियुक्त शिक्षकों के लि...