मेरठ, नवम्बर 5 -- श्री वेंक्टेश्वरा विवि द्वारा तिगरीधाम मेले में बॉलीवुड नाइट एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने देर रात तक शब्दों का आनंद लिया। प्लेबैक सिंगर निष्ठा शर्मा के एक से बढ़कर एक गीतों पर श्रोता झूम उठे। चर्चित कवि डॉ.दिनेश रघुवंशी के संयोजन में देशभर से पहुंचे कवियों ने विभिन्न विषयों पर कविताएं सुनाकर तालियां बटोरी। शुभारंभ डीएम निधि गुप्ता वत्स, प्रतिकुलाधिपति डॉ.राजीव त्यागी, सीडीओ अश्विनी मिश्र, एडीएम गरिमा सिंह एवं धीरेंद्र प्रताप, अधिशासी अधिकारी अमरोहा डॉ.बृजेश सिंह, एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने मां गंगा की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ करते हुए दिल्ली से पहुंची कवयित्री खुशबू शर्मा ने 'प्रेम ही प्रेम है ना दंगा है और कठौती में मन ये चंगा है, आप कितने नसीब वाले हो, आपके पास पुण्य ...