बिजनौर, नवम्बर 26 -- नगर के मोहल्ला शाहजहीर निवासी जावेद के निवास स्थान पर अंजुमन हुसूल ए अदब की महफिलें शायरी में 'तेरे दर को छोड़कर आखिर किधर जाएंगे हम' मिसरे पर आयोजन किया गया। उमरदीन सहर की सदारत और मुहम्मद शाहिद के संचालन में किया गया। मौलवी इकरार साहिल, मुहम्मद असलम, मुहम्मद अशरफ बिजनौरी, मुहम्मद शाहिद, मौलवी इकरार साहिल, शकील आदिल, शादाब अंसार शादाब, उमरदीन सहर ने अपने कलाम पेश किए। देर रात तक चली इस निशस्त में शायरों ने अपने अपने शेरों पर जमकर वाह वाही लूटी। इस मौके पर नफीस अहमद, मुहम्मद यूनुस, दीपक कुमार,परवेज पाशी, मुहम्मद जावेद, मुहम्मद यूनुस, अब्दुल समी, विसाल अहमद, गुड्डू ,शरीफ अहमद, मुहम्मद हसनैन,इकबाल अहमद, बब्बू आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...