प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से रविवार को हास्य कवि सम्मेलन ठहाका का आयोजन कमेटी के रामबाग स्थित परिसर में किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित व न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी और मेयर गणेश केसरवानी उपस्थित रहे। दिल्ली से आए पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी ने 'मुश्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, तुम एमए फस्ट डिवीजन हो मै तो हूं मैट्रिक फेल प्रिये पंक्तियां सुनाकर श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। मुंबई के डॉ. रजनीकांत मिश्र ने 'जिंदगी तो इक पहेली है कभी सौतन तो कभी सहेली है, अब लकीरें भी साथ छोड़ गई सूनी सूनी मेरी हथेली हो गई पंक्तियां पढ़ी। राजस्थान की सपना सोनी ने 'युगों की प्यास जीते आ रहे हैं हम मोहब्बत में, अगर तुम आचमन कर लो तो गंगाजल मैं हो जाऊ...