हाथरस, सितम्बर 2 -- मेला श्री दाऊजी महाराज में रविवार की रात को विशाल रसिया दंगल का आयोजन किया गया। दूर दराज से लोग रसिया दंगल को सुनने के लिए मेला पांडाल में पहुंचे। सुबह भोर तक रसिया सुनने के लिए श्रौता मेला पांडाल में जमें रहे। मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में रात्रि नौ बजे से रसिया मुकाबला हुआ। शुभारंभ पूर्व सांसद राजेश दिवाकर रामेश्वर उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि राजेश गुड्डू और ब्लाक प्रमुख मुरसान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन करके किया। संयोजक अशोक गोला ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशाल रसिया का मुकाबला विप्र अखाड़ा चंदोलाला व रामादल बेसवा के बीच हुआ। सुबह छह बजे तक रसिया गायन हुआ। मेला पांडाल में रसिया सुनने के लिए काफी तादात में लोग सुबह तक रुके रहे। दोनों तरफ के गायकों ...