कन्नौज, नवम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। स्मृति शेष पं.रामप्रकाश अग्निहोत्री योगी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके आवास पर एक विशाल श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक उनकी धर्म पत्नी आशा दुबे ने सभी आगंतुक कवियों, कवियित्रियों एवं साहित्यकारों का माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर भावपूर्ण स्वागत-सम्मान किया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात ने की तथा मुख्य अतिथि छिबरामऊ नगरपालिका अध्यक्ष मनोज दुबे रहे। उन्होंने कवियों से साहित्य साधना में निरंतर लगे रहने की अपील की। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं संयोजन विख्यात कवि एवं पर्यावरण प्रहरी हरिगोविंद शाक्य 'हरि' ने किया। हरिगोविंद शाक्य हरि का गीत ...जिंदगी से आपकी हम इस तरह खो जाएंगे, एक चादर ओढ़ कर ताउम्र हम सो जाएंगे ने सभी को भाव-विभ...