वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट में कुछ देर के लिए अलग ही रंग में दिखे। यहां वह कुछ देर शिक्षक की भूमिका में नजर आए और मंत्रिमंडल के सहयोगी व पार्टी नेता विद्यार्थियों की तरह उनकी कक्षा में शामिल हुए। योगी गंगा के तट पर और प्रकृति की गोद में बसे इस महाविद्यालय के परिसर में बिरसा मुंडा पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। योगी ने न सिर्फ प्रकृति की सुंदरता को निहारा, बल्कि महाविद्यालय की ओपेन क्लास व्यवस्था को देखकर गुरुकुल की याद ताजा कर दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब कंक्रीट के जंगल उग रहे हैं, यह परिसर प्रकृति के साथ तालमेल और गुरुकुल की परंपरा का जीवंत उदाहरण है। मुख्यमंत्री का उत्साह तब और बढ़ गया जब उन्होंने ओपेन क्...