अररिया, नवम्बर 23 -- मौनिहाल बच्चों से गूंजता रहा स्टेशन का प्लेटफार्म गंगा सरस्वती मंदिर के नौनिहालों को रेलवे स्टेशन का कराया भ्रमण फारबिसगंज, निज संवाददाता शनिवार का दिन स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं था। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ने की पहल के क्रम में गंगा सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को रेलवे स्टेशन और ट्रेन का दीदार कराया गया। छोटे-छोटे हाथ,उत्साह से चमकती आंखें और चेहरे पर खिली मासूम मुस्कान,मानो हर बच्चे के भीतर कोई नया सपना जन्म ले रहा हो। जैसे ही बच्चे फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, उनकी आंखों में एक अलग ही चमक उभर आई। कई बच्चों ने पहली बार असली ट्रेन को सामने से देखा। टिकट काउंटर, टिकट जांच प्रक्रिया, प्लेटफॉर्म अनाउंसमेंट-हर नई चीज उनके लिए कि...