हाथरस, सितम्बर 11 -- मंगलवार की रात को मेला श्री दाऊजी महाराज के पांडाल में खाटू श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई। कार्यक्रम संयोजक कालीचरण उपाध्याय ने हवन यज्ञ संपन्न किया। कार्यक्रम में देर रात तक मेला पांडाल में बैठे श्रोता भजनों पर झूमते हुए नजर आए। महोत्सव में श्रीधाम वृन्दावन से पधारीं श्याम सखी गौरी साक्षी के बाबा खाटूश्याम के भजनों ने श्याम भक्तों का मन मोह लिया। भक्तों की फरमाईश पर श्याम सखी गौरी साक्षी के भजन सुनाया कि जब तक तू रटेगा राधे राधे,तब आयेंगे श्याम भागे भागे। तेरी बदल जाए तकदीर तू राधे राधे का जाप कर। वृंदावन जाऊगी सखी में तो वृंदावन जाऊगी,मेरे ब्रह में हो रही पीर में तो वृदावन जाऊगी। खाटू जाऊगी सखी में तो खाटू जाऊगी। भजन गायिकाओं ने मंच और मेला पांडाल में मौजूद श्रौताओं को झूमने...