मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। फूलबाग कॉलोनी में रविवार को राष्ट्रीय काव्य संग्रह मंच के तत्वावधान में एक शाम कवयित्री बीना सिंह मंगल के नाम और उनकी पुस्तक कृतिकांजली का लोकार्पण किया गया। अध्यक्षता डा. किरण सिंह ने की। संचालन रामगोपाल भारती और नीलम मिश्रा ने किया। सत्यम पाल सत्यम, ओमकार गुलशन, सुबोध गर्ग और महेश हंसमुख विशिष्ठ अतिथि रहे। डोरी लाल भास्कर ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। पुस्तक का प्रकाशन नीतीश राजपूत पंख प्रकाशन द्वारा किया गया। काव्य पाठ करते हुए चरण सिंह स्वामी ने कहा कि जो निगल रहे शांति को, कुचल रहे क्रांति को, उनको हर फटेहाल मुबारक, उनको नित नए जंजाल मुबारक, ना हो उन्हें नया साल मुबारक। कवि गोपाल जानम ने पढ़ा कि कंगन चूड़ा पहन के, सदमे में है नार, देख पिया की लाश को तड़प के रोए प्यार। कवयित्री बीना मंगल ने पढ़ा कि समुद्...