रामपुर, जून 25 -- रामपुर। 25 जून...यानी आपातकाल की बरसी। जी हां, बेशक आज इमरजेंसी 50 साल बीत गए हों लेकिन, जिन लोगों ने इस दंश को झेला, उनकी मानें तो उस वक्त रामपुर में हर तरफ दहशत का माहौल था। लोग सरकारी गाड़ियों को देखकर घरों में छुप जाते थे। तब विपक्ष ने रणनीति बनाकर विरोध स्वरूप तत्कालीन डीएम के हाथ से जश्ने आजादी पर फहराया जाने वाला तिरंगा छीन लिया था। जिस पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 25 जून 1975 को रात 12 बजे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल घोषित किया और तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली खान ने इमरजेंसी को कानूनी तौर पर लागू किया था। मंगलवार को जब हमने उस वक्त के लोगों से बात की तो उनके चेहरे पर उस दौर की पीड़ा साफ-साफ दिखाई दे रही थी। पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना ने बताया कि आपातकाल लागू होने के बाद हालत यह ...