फतेहपुर, जुलाई 22 -- जाफरगंज। नौ जुलाई को मनाए जाने वाले वन महोत्सव के तहत एक पेड़ मां के नाम पर विधायक द्वारा भी रोपित किया गया था। लेकिन देखरेख के अभाव में पौधे के दम तोड़ने की खबर का आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान द्वारा 'सूख रहा दोआबा को हरा-भरा करने का दावा नामक शीर्षक के साथ प्रकाशन किया गया। जिस पर पौधे को संरक्षित करने को ट्री गार्ड लगवाया जा सका। क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पटेल द्वारा मार्ग के उद्घाटन के दौरान खजुहा ब्लाक की ग्राम पंचायत घघौरा स्थित पंचायत भवन के सामने वन महोत्सव के दौरान एक पेड़ मां के नाम के तहत पीपल का पौध रोपित किया गया था। लेकिन देखरेख के अभाव में पौधा दम तोड़ रहा था। जिस पर होने वाली पड़ताल के दौरान सोमवार के अंक में खबर का प्रकाशन होने के बाद जिम्मेंदारों की नींद टूट सकी। जिस पर आनन-फानन जिम्मेंदारों ने पौधे ...