बिजनौर, सितम्बर 27 -- भाई दो लड़के राम-लखन इस दंडक वन में आए हैं... जैसे गीतों के साथ हुई रावण-मारीच संवाद और सीता हरण की लीला में दर्शक रोमांचित हो उठे। कलाकारो ने बड़े सुन्दर अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। श्री रामलीला मंडल की ओर से श्री राम जानकी कला परिषद नजीबाबाद के कलाकारो ने मंत्री नरेन्द्र शर्मा की देख रेख में निर्देशक हरिओम सिंघल व सह निर्देशक नमन गोयल के निर्देशन में रामलीला मंचन किया गया। वनों में विचरण करने वाली रावण की बहन सूर्पनखा पंचवटी में श्री राम और लक्ष्मण के रूप पर मोहित हो गई। शूर्पणखा ने विवाह का प्रस्ताव रखा। इंकार करने पर राक्षसी वेष में सीता को डराने लगी। जिस पर क्रोधित लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक काट ली। रोते हुए सृर्पनखा ने अपने भाईयों खर-दूषण को उकसाया। श्री राम ने युद्ध कर दोनों को यमलोक पहुंचा दिया। शूर्...