गिरडीह, जून 22 -- बगोदर। बगोदर के मुंडरो अंतर्गत बखरीटोला के उत्तम महतो का भी नाइजर में अपहरण कर लिया गया है। केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा प्रवासी मजदूरों के परिजनों की सुध लिए जाने की सूचना मिलने से इनके परिजनों में खुशी थी। खुशी इस बात की थी कि शायद कुछ अच्छी खबर सुनने को मिलेगी, मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ बल्कि उनका दुःख और भी बढ़ गया। दुःख इस बात का बढ़ गया कि दोंदलो के अपहृत चारों मजदूरों के परिजनों से मंत्री ने मुलाकात की मगर उत्तम महतो के परिजनों से मुलाकात नहीं की। इस संबंध में सोशल मीडिया में उत्तम महतो की पत्नी युगली देवी के बयान से संबंधित सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें मंत्री के नहीं आने और सुध नहीं लेने पर अफसोस जताया गया है। युगली देवी कहती हैं कि मुझे भी दोंदलो बुलाया गया था मगर संसाधन...