बाराबंकी, नवम्बर 24 -- बाराबंकी। स्थानीय चौपुला के पास हाईवे पर सोमवार की सुबह उस समय सारे लग सन्न रहे गए जब रामसनेहीघाट की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार युवक की स्कूटी हाईवे पर बीचोबीच बंद हो गई। इस बीच तेज रफ्तार आ रहे ट्रक चालक ने बे्रक लेकर बचाने का प्रयास किया तो ट्रक दाहिने चली गई। जिससे विपरीत दिशा से आ रही कार से टकराते टकराते बचा। इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने स्कूटी को किसी तरह हाईवे से हटाया और घटना से सन्न दंपति को दूर ले जाकर बैठाया। दरअसल सोमवार की सुबह लगभग साढे़ बारह बजे एक युवक अपनी पत्नी औ एक वर्षीय बच्चे को लेकर स्कूटी से बाराबंकी की तरफ आ रहा था। जैसे ही चौपुला के पास बाराबंकी की तरफ मुड़ा अकस्मात स्कूटी बंद हो गई। इस दौरान रामसनेही घाट की तरफ से पीछे से आ रहे ट्रक को देख सबके होश उड़ गए। हालांकि चालक की सूझबूझ ...