फतेहपुर, अगस्त 27 -- चौडगरा। क्षेत्र के रेवाड़ी चौराहे पर स्थित अंडरपास व सर्विस रोड पर एनएचएआई की लापरवाही के चलते जलभराव की समस्या से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिससे स्थानीय लोगो के साथ ही राहगीरों में खासा गुस्सा दिखाई दे रहा था। लोगो को होने वाली समस्याओं को देखते हुए आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया। जिसके बाद पानी निकलवाने की कवायद शुरू की गई। कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे के रेवाड़ी चौराहे स्थित सर्विस रोड व अंडरपास में करीब एक माह से जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई थी। आवागमन में होने वाली समस्याओं के चलते स्थानीय लोगो द्वारा कई बार मामले की शिकायत किए जाने के बावजूद राहत नहीं मिल पा रही थी। एनएचएआई द्वारा की जाने वाली अनदेखी के कारण समस्याएं कम नहीं हो पा रही थी। जिससे लोगो में खासा...