वाराणसी, मई 2 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में गंगा के पक्के घाटों के दरकने का सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है। इस सिलसिले का विस्तार दक्षिण से उत्तर की ओर होता जा रहा है। अब डाउन स्ट्रीम में सक्का घाट के निकट हनुमानगढ़ी घाट के दरकने का मामला सामने आया है। बढ़ती गर्मी के कारण दिन-ब-दिन गंगा का जलस्तर कम होने से हनुमानगढ़ी घाट की आखिरी सीढ़ी के नीचे तेजी से बढ़ रहा खोखलापन उजागर हो गया है। इस घाट के एक से दूसरे छोर तक आखिरी सीढ़ी के नीचे की मिट्टी हट चुकी है। कंक्रीट का काफी बड़ा स्लैब टूट कर पानी में आ गया है। पिछले साल आई बाढ़ के बाद यह पहली बार लोगों को दिखा। घाट के नीचे बढ़ते खोखलेपन को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता भी बढ़ती जा रही है। गौरतलब यह कि इस घाट से उत्तर में थोड़ी दूर स्थित तेलियानाला घाट पर सुंदरीकरण का काम चल रहा है। घाट...