मेरठ, जून 25 -- मेरठ। नौचंदी मेला स्थित पटेल मंडप में मंगलवार को विश्व गीता संस्थान मयराष्ट्र के तत्वावधान में मयराष्ट्र कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। श्रोता देर रात कवि सम्मेलन का आनंद लेते रहे। संचालन कवित्री तुषा शर्मा ने किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, डा. हरिओम पंवार, आचार्य राधा कृष्ण मनोडी और पंडित सुनील भराला ने किया। तुषा शर्मा ने मां शारदे की स्तुति प्रस्तुत की। शुभारंभ करते हुए कवि पीके आजाद ने पढ़ा ...खिले ना गर कली गुलशन महकना छोड़ देता है, कभी गुरबत में चूल्हा भी दहकना छोड़ देता है, ये माना बेटियां होती पराया धन मगर फिर भी बिना बेटी के घर अक्सर चहकना छोड़ देता है। कवि सर्वेश अस्थाना ने सुनाया कि...रिश्तों में तकरार बहुत है, लेकिन इनमें प्यार बहुत है। सारी दुनिया खुश रखने को बस अपना परिवार बहुत है। ड...