पटना, जुलाई 25 -- 'खूबियां तो इतनी नहीं हममें, कि तुम्हें कभी याद आएंगे, पर इतना तो ऐतवार है हमें खुद पर, आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे। इस शेर के साथ 17वीं विधानसभा के आखिरी सत्र की कार्यवाही के अनिश्चितकालीन समापन की घोषणा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने की। समापन संबोधन में अध्यक्ष भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों के लिए, व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए और जनसेवा के आपके सतत प्रयासों के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। बिहार गीत के साथ कार्यवाही संपन्न हुई। इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में हमने विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य से जुड़ी नीतियों पर विचार किया। महिला सशक्तीकरण से लेकर युवाओं के कौशल विकास तक, कृषि सुधार से लेकर डिजिटल प्रशासन तक। सच है कि हर कार्यकाल...