मेरठ, जून 30 -- मेरठ। हम ख़याल फाउंडेशन की ओर से रविवार को हाजी आदिल चौधरी मार्केट लिसाड़ी गेट चौपला में मुशायरा बयादे ऐश मेरठी का आयोजन किया गाया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी रहे। जिन्होंने सामाजिक समरसता और भाईचारा बनाए रखने और एक-दूसरे के साथ मोहब्बत से रहने पर ज़ोर दिया। शायरों ने प्रेम, समाज और जीवन की जटिलताओं पर आधारित ग़ज़लें पेश कीं। हाजी आदिल चौधरी की सरपरस्ती और एडवोकेट इरशाद चौहान के संयोजन में आयोजित मुशायरे की अध्यक्षता प्रो. युनुस गाजी ने एवं संचालन शायर फरमान ज़हीर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत हाजी इसरार सैफी ने शमां रोशन कर की। ऐश मेरठी का तार्रुफ डॉ. आरिफुद्दीन साबरी ने पढ़ा। नात-ए-पाक के बाद शायर वाजिद मेरठी ने पढ़ा कि आवामी चाहतों से ही कोई सुल्तान बनता है, जफाओं नफरतों से कब कोई बलवान बनता है, तिरंगे के ही रंगों ...