प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। साहित्यिक संस्था लोक संदर्भ की ओर से शुक्रवार को साहित्यकार रवि नंदन सिंह के अल्लापुर स्थित आवास पर कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रसार भारती के अपर महानिदेशक अनिल श्रीवास्तव को साहित्यकारों ने स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र, शॉल व बुके देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि रचनाकार ही सही मायने में लोकतंत्र का सजग प्रहरी होता है। रचनाकारों में समाज के सच को बयान करने की ताकत होती है। वाणी वंदना के बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत करती हुईं डॉ. आभा मधुर ने 'झूठ के चेहरे से पर्दा हटाने आई हूं, आज मैं सच को दर्पण दिखाने आई हूं' पंक्तियां पढ़ी। गीतकार जितेंद्र मिश्र जलज ने चंदन है पानी है और क्या, चकरी घूमानी है और क्या पंक्तियां पढ़ी तो संजय पुरुषार्थी ने 'सत्य मौन हो चला झूठ...