हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। श्री राम जानकी मंदिर में बुधवार को भगवान श्री सीताराम जी का भव्य विवाह उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। पौराणिक मान्यता के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था। उसी उपलक्ष्य में हर वर्ष भक्तगण इस दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। मंदिर में श्री सीताराम जी का विधि-विधान से पूजन, श्रृंगार और आराधना की गई। भजन-कीर्तन और रामविवाह से जुड़े पदो के माध्यम से पूरी विवाह प्रक्रिया पुष्पवाटिका, धनुष यज्ञ, धनुष भंग, जयमाल, फेरे, कन्यादान और सिंदूरदान का भावपूर्ण मंचन किया गया। पुजारी मैथिलीशरण शास्त्री ने भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया और पारंपरिक गारी गाकर प्रसाद लगाया। इस दौरान आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया., चारों दूल्हा की जय, चारों दु...