मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- खतौली। मेला छडियान के अवसर पर नगर पालिका के प्रांगण में आयोजित हुए मुशायरे में शायरों में शमा बांधा। मुशायरे में नामचीन शायरों ने अपनी शायरी में शिक्षा,सौहार्द,सामाजिक सौहार्द,ओर भाईचारे विषयों पर शायरी पेश की। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों व श्रोतागणों की तालियों की गड़गड़ाहट गुंजती रही। सलीम खतौलवी की यााद में आयोजित हुए आल इंडिया मुशायरे में देशभर से शायद पहुंचे। मुशायरे का शुभारम्भ पालिका चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ,मुख्य अतिथि लतेश विधूडी,सपा नेता नबील अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुशायरे में पहुंचे शायर बिलाल सहारनपुरी ने अपनी शायरी में कहा कि खून के रिश्तों के दामन को छुडाने निकले,अपनी तहजीब को हम खुद मिटाने निकले,आश्रम में मां बाप को दाखिल कर नई कार में कुत्तों को घुमाने निकले। शायरी सुनकर...