साहिबगंज, अगस्त 17 -- साहिबगंज। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व शनिवार को मनाया गया। इस साल खास यह रहा की वैष्णव व स्मार्तजनों ने एक ही दिन रोहिणी नक्षत्र में एक साथ प्रभु का जन्मोत्सव मनाया। जबकि पहले अलग अलग दिन मनाते थे। दरअसल, भादो कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर कईयों ने दिन भर उपवास रखा और देर रात को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय पर विशेष पूजन किया। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करते उन्हें विविध मिठाई, फल, पकवान आदि का भोग लगाया गया। मौके पर कई मंदिरों में विशेष अनुष्ठान के अलावा संध्या समय भजन, कीर्तन आदि का आयोजन भी हुआ। शहर के चौक बाजार स्थित श्रीकृष्ण मंदिर व महाजनपट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी अनुष्ठान हुआ। सत्यनारायण भ...