संभल, अक्टूबर 4 -- शहर के हयातनगर में शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दशहरे के उपलक्ष्य में आयोजित इस रावण मेले में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में कनक सक्सेना रिज़ॉर्ट नैनीताल और किरण देवी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसे काजलदीप वार्ष्णेय एडवोकेट व नीलम वार्ष्णेय ने संपन्न किया गया। बच्चों के लिए विशेष पकोड़ी स्टॉल लगाए गए थे, जहां उन्होंने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। मेला स्थल पर रंग-बिरंगी लाइटिंग और भव्य आतिशबाजी ने सभी दर्शकों को आकर्षित किया। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था बेहतर रही, जिससे मेला शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हुआ। मेले में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्र...