मुजफ्फर नगर, जुलाई 1 -- रेलवे बोर्ड ने स्लीपर कोच व एसी के साथ ही 500 किलोमीटर से अधिक के सफर पर किराए में बढ़ोतरी की है। मंगलवार से किराए में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। जनरल व स्लिपर कोच के टीकट पर एक पैसे प्रति किमी का अतिरिक्त चार्ज लगाया गया है, वहीं एसी कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को दो पैसे प्रति किमी का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। स्थानीय रेलवे स्टेशन के टिकट पर्यवेक्षक मनोज कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने एक जुलाई से किराए में बढ़ोतरी की है। जबकि लोकल ट्रेनों के साथ ही एमएसटी कार्ड धारकों को रेलवे द्वारा छूट दी गई है। पूर्व में वर्ष 2020 में रेलवे बोर्ड ने किराया था। रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 500 किमी से अधिक की यात्रा करने पर बढ़ा हुआ किराया जनरल, स्लीपर और एसी की सभी श्रेणियों पर लागू होगा। दैनिक यात्रियों के हित को दे...