हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। भूरज सेवा संस्थान ने हरदोई युवा खादी महोत्सव के मंच पर कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया। रचनाएं सुनकर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएल राना खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड सुरसा व विशिष्ट अतिथि वैष्णवी कश्यप ने की। सभी कवियों का सम्मान आयोजकों और अतिथियों द्वारा पटका पहनाकर और माल्यार्पण कर किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कवि सम्मेलन की शुरुआत कवि पवन प्रगीत की वाणी वंदना से हुई। कवि दिव्यांशु शुक्ल ने अपनी कविता 'तन तुम्हारे द्वार से वापस गया है मन तुम्हारे द्वार पर अटका हुआ है' पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कृतार्थ पाठक ने आंखों वाला नीर नहीं हो पाए हम, गिरकर चकनाचूर नहीं हो पाए हम पढ़कर वाहवाही लूटी। कवियत्री दिव्या शुक्ला ने शृंगार की कविताओं से श्रोताओं क...