सुल्तानपुर, मई 28 -- भदैंया। शिवगढ थाना क्षेत्र के औझी गांव में सोमवार की रात आर्केस्ट्रा देखने गए युवक की चाकू से मारकर की गई नृशंस हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पहले अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ, फिर कुछ ही घंटे बाद एक युवती एवं उसके परिवारीजनों को नामजद कर दिया गया। मंगलवार की देर रात दिल्ली से पिता एवं भाई के आने के बाद बुधवार की सुबह हथियानाला स्थित श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, घटना के चौबीस घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ हत्यारोपियों तक नहीं पहुंच सके हैं। ग्रामीणों में पुलिस की निष्क्रिय कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया है। शिवगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत औझी गांव में सोमवार की रात मेवालाल प्रजापति के यहां बहूभोज था। रात में आर्केस्ट्रा पार्टी थी। गांव निवासी आकाश मिश्रा (24) पुत्र कर्मराज मिश्रा देखने गया था...