कन्नौज, नवम्बर 16 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के जेडी जनता इंटर कालेज में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ने साहित्य प्रेमियों के दिलों को छू लिया। इस काव्य मंच पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से प्रेम, समाज, धर्म, और राजनीति जैसे विषयों को उकेरा। कवियों की रचनाओं ने श्रोताओं को भावनाओं के गहरे समंदर में डुबो दिया। लखनऊ की शशि श्रेया ने सरस्वती वंदना के साथ कहा कि नफरतों ने तो यहाँ सरहदें उठाई हैं, प्रेम ही आदमी को आदमी बनाता है, जो प्रेम की ताकत को दर्शाता है। फिल्मी दुनिया में तमाम गीत लिख चुके छिबरामऊ की धरती पर जन्मे आगरा के गीतकार डॉ.रामेंद्रमोहन त्रिपाठी ने आधुनिक जीवन की व्यस्तता को रेखांकित करते हुए पढ़ा कि ...सुबह के वक्त लोग अब नहीं जागा करते, जान के खतरे उन्हें रात भर जगाते हैं। बाराबंकी से आए कवि प्रियांशु ...