प्रयागराज, नवम्बर 26 -- 2200 रुपये महीने की पगार मिलती है। 24 घंटे काम लिया जा रहा है। प्रयागराज की आशा बहुओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन स्थल पर सभा में यह बात कही। विभिन्न मांगों को लेकर जिले की सैकड़ों आशा बहुएं जुलूस लेकर कलक्ट्रेट पहुंची और एडीएम कार्यालय पहुंची और वहीं प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभा को संबोधित करते हुए एक्टू के प्रदेश सचिव अनिल वर्मा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की योजना के तहत आशा बहुओं को पांच काम की जिम्मेदारी दी गई थी। आज इनसे 50 काम लिए जा रहे हैं। आशा बहुओं को बीएलओ बनाया जा रहा है। जबकि इनसे बीएलओ का काम नहीं लिया जा सकता। आशा बहुएं जनगणना का हिस्सा हैं। पशुओं की गिनती कराई जा रही है। एक्टू के प्रदेश सचिव ने कहा कि बीएलओ के काम के लिए सिर्फ 500 रुपये भुगतान होगा। प्रदर्शन में शामिल आशा बहुओं ने स्थायी ...