सीतामढ़ी, जून 27 -- सीतामढ़ी। जिला जनता दल (यू),सीतामढ़ी के नए कार्यालय का उद्घाटन शांति नगर, डुमरा रोड में गुरुवार को हुआ। पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। उद्घाटन सांसद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा संपन्न किया गया। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2025 फिर से नीतीश, सदन में सदस्यों की संख्या हो 225 के संकल्प के साथ यह कार्यालय का शुभारंभ शुभ होगा। श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं कि अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही माता सीता का भव्य मंदिर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। इसका शिलान्यास अगस्त 2025 में संभावित है तथा 2 वर्षों में में मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि यह उद्घाटन विधानसभा चुनाव को सफल बनाने हेतु मिल का पत्थर...