नोएडा, जून 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-10 में घर के बाहर से लापता हुई बच्ची को पुलिस ने सात घंटे के भीतर तलाश लिया। पुलिस 155 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद बच्ची तक पहुंची। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बच्ची को तलाशने वाली फेज-1 थाने की टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जेजे कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने रविवार देर शाम पुलिस को सूचना दी कि उसकी तीन वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। जब घर के सारे सदस्य अंदर थे, तभी बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बच्ची के परिजनों ने सेक्टर-9 की जेजे कॉलोनी में रहने वाले विष्णु मंडल पर बच्ची को ले जाने का शक जताया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने विष्णु मंडल नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया और बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई। मामला संवेदनशील होने के...