सीतापुर, जून 26 -- सीतापुर। पुलिस द्वारा बुधवार को गंभीर अपराधों के फरार चल रहे वांछित, वारंटियों व एनबीडब्ल्यू के 15 वारंटियों को जेल भेजा गया। जिसमें तालगांव पुलिस ने विद्याधर, कन्हैया व लहरपुर पुलिस ने आशाराम, सर्वेश, मुन्ना यादव,भारत व तम्बौर पुलिस ने पटवारी, लोकई व संदना पुलिस ने मुन्ना, रिंकू, रामऔतार, मन्नू , माखनलाल, कमलू, दयाराम को जेल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...