हमीरपुर, नवम्बर 16 -- 0 एक शाम मौलाना सलीम जाफरी के नाम मुशायरा फोटो- 27- मेरठ की युवा शायरा हिमांशी बाबरा रचना सुनाते हुए। मौदहा, संवाददाता। कस्बे में एक शाम मौलाना सलीम जाफरी साहब के नाम आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे हिन्दुस्तान के कोने-कोने से आये मशहूर शायरों ने अपने-अपने कलामों से खूब वाहवाही बटोरी। कस्बे के रहमानिया इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे मशहूर शायरों ने अपने-अपने कलामों से खूब वाहवाही बटोरी और श्रोताओं ने शायरी सुन जमकर दाद दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमरूद्दीन उर्फ जुगनू एवं मुशायरे की सदारत कर रहे समाजसेवी मौलाना खान, हलीम सिद्दीकी, अब्दुल रहमान ने शमां रौशन कर मुशायरे का आगाज कराया। जिसमे राहीं बस्तवी ने नाते रसूल पढ़कर मुशायरे का आगाज क...