बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- महाबोधि महाविद्यालय ने 'विश्व विरासत सप्ताह' पर निकाली 'विरासत यात्रा' छात्र-छात्राओं ने नालंदा खंडहर का किया अवलोकन फोटो: 21नालंदा02: नालंदा, निज संवाददाता। महाबोधि महाविद्यालय (बी.एड. एवं डी.एल.एड.) ने 'विश्व विरासत सप्ताह' के अवसर पर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण 'विरासत यात्रा' का सफल आयोजन किया। महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) विभाग के संयोजन में आयोजित इस यात्रा में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय से लेकर ऐतिहासिक नालंदा खंडहर तक समूह में पैदल मार्च किया और विश्व प्रसिद्ध पुरावशेषों का दर्शन एवं गहन अवलोकन किया। इस 'विरासत यात्रा' का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव डॉ. अरविंद कुमार ने किया। इसके उपरांत सभी प्रशिक्षु छात्रगण बड़े उत्साह के साथ पैदल मार्च करते हुए नालंदा खंडहर पहुँचे...