बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- नव नालंदा महाविहार में सतर्कता सप्ताह का शुभारंभ, कुलपति ने दिलाई 'सत्यनिष्ठा' की प्रतिज्ञा नालंदा, निज संवाददाता। नव नालंदा महाविहार में शनिवार को कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह के मार्गदर्शन में सतर्कता सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आचार्य, गैर-शैक्षणिक स्टाफ, शोधार्थी और छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का आरम्भ सतर्कता समिति के संयोजक एवं विश्वविद्यालय के सतर्कता अधिकारी प्रो. रवींद्र नाथ श्रीवास्तव "परिचय दास" के विचारपूर्ण वक्तव्य से हुआ। उन्होंने सतर्कता को केवल सरकारी अभियान न मानकर, ज्ञान-संस्थानों की नैतिक संस्कृति का अभिन्न अंग बताया। प्रो. दास ने इस अवधारणा को प्राचीन नालंदा की शैक्षणिक परंपरा, अनुशासन और नैतिक ...