बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- सैनिक स्कूल नालंदा में 78वें सेना दिवस की धूम, महावीर सदन बना ड्रिल चैंपियन फोटो: 15 नालंदा 01 : नालंदा, निज संवाददाता। सैनिक स्कूल नालंदा के प्रांगण में गुरुवार को 78वाँ भारतीय सेना दिवस पूरे जोश और सैन्य अनुशासन के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय के शिवो मेवालाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतर-सदनीय ड्रिल (परेड) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें महावीर सदन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार के आगमन के साथ हुआ। विद्यालय के चारों सदनों अजातशत्रु, अशोक, महावीर और सिद्धार्थ के कैडेट्स ने आकर्षक मार्च पास्ट और सटीक ड्रिल का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कड़े मुकाबले के बाद महावीर सदन को प्रथम और अशो...