बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- छठ की रौनक में डूबा बड़गांव, सूर्य तालाब घाट 'चकाचक', लेकिन हरे पानी से व्रतियों की चिंता बरकरार फोटो 24 नालंदा 01: सूर्यपीठ बड़गांव का छठ घाट। 24 नालंदा 02: बड़गांव में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये पंडाल। नालंदा, निज संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 'नहाय-खाय' के साथ आज से शुरू हो गया है। चार दिनों तक चलने वाले इस पवित्र अनुष्ठान में व्रती सूर्यदेव और छठी मैया की उपासना करते हैं। व्रत के पहले दिन, शुद्धिकरण के प्रतीक के रूप में, व्रती स्नान के बाद लौकी की सब्जी, चने की दाल और अरवा चावल को भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं। इस महापर्व के लिए ऐतिहासिक सूर्यपीठ बड़गांव का सूर्य तालाब घाट पूरी तरह से तैयार हो चुका है। नगर पंचायत ने छठ मेला क्षेत्र में व्यापक साफ-सफाई और चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित...