बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष: नव नालंदा महाविहार में 'मातृभूमि के अमर गीत' का भव्य उत्सव फोटो: 17नालंदा01: वंदे मातरम के 150 वें वर्ष पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कुलपति व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत नव नालंदा महाविहार ने "वंदे मातरम् - मातृभूमि के अमर गीत के 150 वर्ष" के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्कृति मंत्रालय के लोगो और राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ के संदेश ने पूरे जनसमूह को प्रेरित किया। समन्वयक डॉ. नरेंद्र दत्त तिवारी ने माननीय प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि वंदे मातरम् "केवल एक गीत नहीं, बल्कि एक ऊर्जा, एक सपना और एक पावन संकल्प है।" यह गीत मां भारती के प्रति समर्पण का प्रतीक है, ...