बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- अनियंत्रित ट्रक और टेंपो की टक्कर में 6 लोगों की मौत जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी चेवाडा । निज संवाददाता एन एच 333 शेखपुरा मार्ग के मानियांडा मोड़ के निकट ट्रक और टेंपो की जोरदार टक्कर में टेम्पु का परखच्चे उड़ गये इस दौरान टेम्टु पर सवार चालक सहित 12 लोगों में 5 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक की मौत ईलाज के दौरान पावापुरी में हो गई । 6 गंभीर रुप से जख्मी हुए लोगों का पावापुरी में ईलाज किया जा रहा है । घटना में मरने बाले सभी लोग चेवाडा प्रखंड के विभिन्न गांवों के है । जिसमें छठियारा पंचायत के धर्मसेना गांव निवासी 42 वर्षीय राजकुमार साव , महेशपुर निवासी 15 वर्षीय निशा कुमारी 55 वर्षीय अहिल्या देवी , लहना पंचायत के बेगुचा गांव निवासी 55 वर्षीय सुमा देवी , और 24 वर्षीय राहुल कुमार ,और 8 वर्षिये इसान्सु कुमार साम...