बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- नव नालंदा महाविहार का 75वां स्थापना दिवस: अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और विकास परियोजनाओं का महा-उत्सव! फोटो : 18 नालंदा 01 : नव नालंदा महाविहार । नालंदा, निज संवाददाता। सम विश्वविद्यालय नव नालंदा महाविहार का 75वां स्थापना दिवस आगामी 20 नवंबर को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित भव्य समारोह की शोभा मुख्य अतिथि और महाविहार के कुलाधिपति सह केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बढ़ाएंगे। यह पहला मौका है जब माननीय संस्कृति मंत्री स्वयं महाविहार के स्थापना दिवस में सम्मिलित हो रहे हैं, जिसे लेकर कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है। वियतनाम से आ रहा 125 बौद्ध भिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल इस उत्सव में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी देखने को मिलेगी। स्थायी उप-रेक्टर, वियतनाम बौद्ध विश्वव...