नोएडा, नवम्बर 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज-2 थाना क्षेत्र की पंचशील चौकी के पास बदमाशों ने कार लूट ली। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ित का दावा है कि वारदात करने वाले बदमाशों के पास हथियार भी थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बिसरख निवासी श्याम करण ने बताया कि वह बीते गुरुवार को किसी काम से नोएडा आए थे। काम समाप्त कर रात दो बजे के करीब जब वह पंचशील चौकी के पास पहुंचे तो उन्हें लघुशंका लगी। कार से उतरकर वह लघुशंका के लिए चले गए। इसी दौरान कुछ बदमाश आए और उनकी कार लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात को महज पांच मिनट के भीतर अंजाम दिया गया। देर रात किसी तरह पीड़ित नजदीकी चौकी और थाने पहुंचा। पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। जहां पर वारदात हुई, वहां दूर-दूर तक कोई नहीं था।...