हरदोई, नवम्बर 12 -- एआर कोआपरेटिव आशीष कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद से जुड़े युवा खाद लेने आए थे। उस वक्त लंबी लाइन लगी थी। उनके अभिलेख लेने के बाद 12 नवंबर को आकर खाद लेने के लिए नंबर दिया गया। बुधवार सुबह वे आए और खाद भी लेकर गए। उन्होंने बताया कि उक्त लोग तत्काल खाद लेना चाहते थे लेकिन ऐसा न होने पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इससे सरकार व विभाग की छवि धूमिल हुई। सारे तथ्यों की छानबीन कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...