सहारनपुर, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को हिंदू जागरण मंच मेरठ प्रांत के तत्वावधान में हकीकत नगर चौक रामलीला ग्राउंड में आतंकवाद का पुतला दहन किया। संगठन ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों को कठोर सज़ा देने की मांग की। प्रांत अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर उनकी हत्या करना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह भारत के आत्मसम्मान पर सीधा प्रहार है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान रजत गोयल, शिवम जोगी, कुलदीप राणा, बीर सिंह चौहान, राम केवल यादव, मोहित कुमार, दीपक कश्यप आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...